Schoolgirl mob tear off Muslim worker’s hijab and hurl racist abuse in Sutton Poundland store
March 24, 2016Islaam Apnaane Se Main Santusht Ho Gayee – Aayesha Jibreel
March 24, 2016इब्तेहाज मोहम्मद RIO ओलम्पिक में हिजाब के साथ भाग लेंगी
इब्तेहाज मोहम्मद – 30 साल की मुस्लिम महिला फ़ेन्सर हैं
यह पोस्ट उनके लिये है जो हिजाब को औरतों की गुलामी मानते हैं जो मानते हैं कि हिजाब से आजादी खत्म होती है हिजाब से तरक्की में रूकावट है।
ऐसे हजारों उदाहरण हैं दुनिया में और हमारे आस पास भी जो यह साबित करता है कि परदे में रहकर भी औरते आगे बढ रही हैं। उनमें ही एक इब्तेहाज मोहम्मद भी हैं।
अमरीका की महिला एथलीट इब्तेहाज मोहम्मद ओलम्पिक में हिजाब के साथ भाग लेंगी। हिजाब के साथ ओलम्पिक में भाग लेने वाली यह अमरीका की पहली एथलीट होगी। 30 साल की मुस्लिम महिला फ़ेन्सर हैं जो समर ओलम्पिक में हिजाब के साथ शामिल होंगी।
इब्तेहाज मोहम्मद ने कहा कि मैं ओलम्पिक प्रतियोगिता में शामिल होकर यह साबित करना चाहती हूं कि कोई भी चीज़ किसी व्यक्ति के रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती।
By: Razia Ansari
Courtesy :
www.ieroworld.net
www.taqwaislamicschool.com
Taqwa Islamic School
Islamic Educational & Research Organization (IERO)