Islam Mein Mujhe Apne Har Eik Sawal Ka Jawab Mila – JAYNE KEMP
April 9, 2016Muslim Women in Sports
April 10, 2016इरफान पठान की पत्नी सफा बेग IPL9 उद्घाटन समारोह में बुर्का पहनकर पहुंची
मुंबई। IPL के नौवें सिरीज़ का शुक्रवार को शानदार आगाज़ वानखेड़े स्टेडीयम में हुआ और इसके उद्घाटन समारोह में कई बड़े सितारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समां में रंग भर दिया ।
इन्ही सितारों के बीच पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी अपनी पत्नी सफा बेग के साथ पहुंचे। इरफान सफा के साथ जिस अंदाज में यहां पहुंचे, उसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, सफा बुर्का पहनकर इरफान के साथ कार्यक्रम में पहुंची थीं।
सियासत के अनुसार सफा बेग जेद्दा में मॉडलिंग करती थीं , लेकिन वे मूल रूप से भारतीय हैं। इरफान के परिवार के करीबी सूत्रों की मानें तो सफा और इरफान की मुलाकात दुबई में हुई थी।
बता दें कि कुछ समय पहले इरफान ने अपनी सफा के साथ एक सेल्फी बुर्का पहने हुए शेयर भी किया था जिसे लेकर इरफान का काफी मजाक भी उड़ाया गया था।
इरफान और सफा ने इसी साल की शुरुआत में शादी की है।
**For Islamic Articles & News Please Go one of the Following Links……
www.ieroworld.net
www.myzavia.com
www.taqwaislamicschool.com
By: Siasat
Courtesy :
MyZavia
Taqwa Islamic School
Islamic Educational & Research Organization (IERO)